
बाड़मेर। राजस्थान में एक दलित महिला का रेप करने के बाद उसे जिंदा जलाकर मार डालने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस सरकार को घेर कर पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने आज किया बंद का ऐलान
बीजेपी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए आज बाड़मेर के बालोतरा में बंद का ऐलान किया है। भाजपा ने इस मामले में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर वनीता सेठ को शामिल किया गया है। यहां दलित महिला से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने कैमिकल डालकर उसे जिंदा जला दिया था। बुरी तरह झुलसी महिला ने शनिवार देर रात जोधपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
24 घंटे तक अफसरों ने सुध नहीं ली
बीजेपी का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसरों ने करीब 24 घंटे तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब बीजेपी नेता असपताल पहुंचे तो आनन-फानन में पीड़िता को इलाज के लिए जोधपुर रेफर करवा दिया।
महिला ने दर्ज करा दिए थे मजिस्ट्रेटी बयान
बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 7 अप्रैल को पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की थी। पीड़िता की मौत से पहले धारा- 164 के तहत मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज करा लिये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पचपदरा के पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल मीणा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर एससी-एसटी, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता पर एसिड या कुछ अन्य पदार्थ फेंका गया था, इसकी जांच की जा रही है। https://sarthakpahal.com/