उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

वन आरक्षी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार, 624 केंद्रों पर आज परीक्षा

Listen to this article

देहरादून। आज रविवार को होने वाली वन आरक्षी परीक्षा से पहले एसटीएफ ने नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके कोचिंग सेंटर संचालक और निजी कालेज के सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया। आज प्रदेश में 624 परीक्षा केंद्रों पर वन आरक्षी की परीक्षा होनी है। मामले में तीन अभ्यर्थियों के नाम सामने आए हैं। एसटीएफ इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

624 केंद्रों पर आज है वन आरक्षी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ आयोजित वन आरक्षी परीक्षा आज रविवार नौ अप्रैल को प्रदेश के सभी 13 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से 1 बजे दोपहर तक होनी है। आयोग के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में 624 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 2,06,431 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है। यह परीक्षा पहले 22 जनवरी 2023 को होनी थी, लेकिन पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण इसे रोक दिया गया था।

प्रोफेसर रचित की लगनी थी परीक्षा केंद्र में ड्यूटी, वहीं से होना था पेपर आउट
एसएसपी ने बताया कि मुकेश सैनी और रचित पुंडीर 2020 में भी वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल करा चुके हैं। इस बार भी ये दोनों इसी तरह की योजना बना रहे थे। रचित लक्सर क्षेत्र में प्राइवेट कॉलेज में सहायक प्रोफेसर है। उसकी परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी लगती रहती है। इस बार भी ड्यूटी लगनी थी। ड्यूटी के वक्त रचित को परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर मुकेश सैनी को भेजनी थी। प्रश्नपत्र को हल करने के बाद ब्लूटूथ डिवाइस से अभ्यर्थियों को नकल कराई जानी थी। मुकेश ने छोटी ब्लूटूथ डिवाइस 15 अभ्यर्थियों मुहैया कराई थी।

15 परीक्षार्थियों से चार-चार लाख में हुआ था सौदा
पूछताछ में सैनी ने बताया कि उसने 15 परीक्षार्थियों से नकल 4-4 लाख में नकल कराने का सौदा किया था। कुछ परीक्षार्थियों ने एडवांस के तौर पर 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये भी दे दिए थे। परीक्षा केंद्र पर नकल कराने के लिए उसने कुछ ब्लूटूथ डिवाइस भी मंगाई थी। इन्हें भी एसटीएफ ने बरामद कर लिया है।

ये अभ्यर्थी किए गए नामजद
इस मामले में तीन अभ्यर्थियों प्रदीप, अभिषेक निवासी नसीरपुर मंगलौर और अंकुल निवासी रायसी, लक्सर के नाम भी सामने आए हैं। इन्हें भी मुकदमे में नामजद किया गया है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button