‘छा गईल हो…’, 5 सिक्स और किया गुजरात का ‘Game Over’, सोशल मीडिया पर छाए रिंकू सिंह video
स्पोर्ट्स डेस्क। सोशल मीडिया पर लोग रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों का कहना है कि ऐसे चमत्कार कभी कभार ही होते हैं। रिंकू ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई है। उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े, तब टीम को 28 रनों की जरूरत थी।
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स को यादगार जीत दिलाने वाले रिंकूसिंह दुनिया भर में छा गए हैं। मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने जिस तरह गेम को अंजाम दिया, वो किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा। अंतिम गेदों पर उन्होंने जो छक्के लगाए, लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। गुजरात टाइटंस लगातार अपनी तीसरी जीत की तरफ बढ़ ही रहा था कि तभी रिंकू ने ताबड़तोड़ छक्के जड़ दिए।
अंतिम ओवर से पहले रिंकू ने एक छक्का और एक चौका लगाया. बावजूद इसके अंतिम ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। ओवर की पहली गेंद पर तो उमेश यादव ने एक रन बना लिया था। अब महज पांच गेंदों पर 28 रन बनाने थे। बैट रिंकू के हाथ में था। इन्हीं पांच गेंदों पर उन्होंने एक के बाद एक छक्के जड़ दिये और टीम को असंभव जीत दिला दी।
कभी-कभी चमत्कार भी होते हैं
सोशल मीडिया पर इस यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा, ‘अंतिम 5 गेंदों में 5 छक्के लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते हुए रिंकू सिंह।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘छा गईल हो रिंकू सिंह।’
कोलकाता को जिताने के बाद भावुक हुए रिंकू सिंह
रिंकू 21 गेंदों में एक चौका और छह छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। मैच के बाद रिंकूसिंह भावुक हो गए और उन्होंने खुद की संघर्षपूर्ण कहानी बताई है।
पिछले सीजन मैच फिनिश नहीं कर पाए थे रिंकू
रिंकू को आईपीएल के पिछले सीजन भी कुछ ऐसा ही मौका मिला था, लेकिन वह उस मैच को फिनिश नहीं कर पाए थे। इसकी टीज आज भी उन्हें है और गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने के बाद इसका जिक्र भी किया। दरअसल, आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ कोलकाता को एक मैच में आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। तब रिंकू जीत नहीं दिला सके थे। हालांकि, तब भी उन्होंने 15 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली थी। अब इस सीजन उन्होंने पिछले साल वाली गलती नहीं की।
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकूसिंह ने आईपीएल 2023 के 13वें मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल इतिहास की ऐसी जीत दर्ज की , जिसे फैंस कई सालों तक नहीं भूल पाएंगे। https://sarthakpahal.com/