यूटिलिटी खाई में गिरी, क्रिकेट खेलकर लौट रहे तीन बच्चों की मौत, ड्राइवर कूदकर भागा
लंबगांव (टिहरी)। टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के ल्वारखा पुजार गांव डोडग मोटर मार्ग पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बजरी से भरा यूटिलिटी वाहन 500 गहरी खाई में गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे क्रिकेट खेलकर गांव लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में यूटिलिटी वाहन पर सवार हो गए थे। वहीं, चालक वाहन के खाई में गिरने से पहले ही कूद कर भाग गया। जिस सड़क पर दुर्घटना हुई, वह सड़क अभी बन रही थी और इस सड़क पर वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं थी।
बच्चों के शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला
रविवार शाम करीब सात बजे यह वाहन पुजार गांव के समीप कच्ची सड़क से गुजर रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में यूटिलिटी वाहन में सवार पुजार गांव के तीनों बच्चों गौरव (11) पुत्र मनोज व्यास, शंकर (10) पुत्र धर्मानंद, अखिलेश (14) पुत्र प्रकाश लाल की मौत हो गई।
क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे घर
तीनों बच्चे क्रिकेट खेलकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में रेत लेकर ल्वार्खा से पुजार गांव जा रहे यूटिलिटी से उन्होंने लिफ्ट मांगी थी। गांव से कुछ दूर पहले ही वाहन बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया। चालक ल्वार्खा गांव निवासी विजेंद्र लाल (50) ने कूदगर जान बचा ली, और फरार हो गया, लेकिन बच्चे कूद नहीं पाए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुजार और ल्वार्खा गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को खाई से निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड पहुंचाया गया। बता दें कि पुजार गांव-ल्वार्खा-डोडग-थापला सड़क का निर्माण छह माह पूर्व हुआ है। यह सड़क पूरी तरह से कच्ची है। थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि वाहन दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।