उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरस्वास्थ्य

मसूरी में चार मंजिला मकान में देर रात लगी आग से पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

Listen to this article

मसूरी। मसूरी के मॉल रोड पर शहीद स्थल व मुख्य डाकघर के समीप झूलाघर के निकट स्थित चार मंजिला होटल वैली व्यू की चौथी मंजिल पर बने एक कमरे में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना से फायरकर्मी, होटलकर्मी और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। होटल में ठहरे पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गयी।

दो घंटे बाद पाया गया आग पर काबू


होटल स्वामी राघव मदान ने बताया कि होटल में कुल 20 कमरे हैं। 8 कमरों में 18 पर्यटक ठहरे थे। जिस कमरे में आग लगी वो स्टोर रूम था और इसमें फोम के गद्दे आदि रखे हुए थे। शॉर्ट सर्किट से गद्दों ने जल्दी आग पकड़ ली। लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सभी पर्यटक सुरक्षित
होटल में अधिकांश पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं। आग शार्ट सर्किट से स्टोर में आग लगी जिससे करीब एक बैड, 15 रजाई, गद्दे, टाइल भी आग लगने से राख हो गया। होटल में 16 पर्यटक ठहरे हुए थे। आग लगने के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। सीओ अनिल जोशी का कहना था कि आग करीब सवा ग्यारह बजे के आसपास लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button