‘यश, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के, कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के’
सार्थकपहल। जब रिंकू सिंह ने 5 छक्के मारे तो यश दयाल आंखों पर पट्टी बांध, कानों पर हाथ लगाकर हताशा में मैदान पर बैठ गए। यश को समझना होगा कि दुनिया 5 छक्के खाने से खत्म नहीं होती। बेन स्टोक्स और ब्रॉड के साथ भी ऐसा हुआ था वे आज हीरो हैं।
यश दयाल 5 गेंदों से दुनिया खत्म नहीं होती, तुम्हारी वापसी दुनिया देखेगी!
कितना भी बड़ा गेंदबाज हो अगर प्रेशर वाले गेम में छक्का पड़ता है तो वह दहल ही जाता है। अगर लगातार 5 छक्के पड़े और टीम हार जाए तो यकीन मानिए गेंदबाज के लिए वहीं सब कुछ खत्म हो जाता। टीम की हार से कहीं अधिक चोट उसके स्वाभिमान को लगती है। यहां से वापसी करना किसी के लिए आसान नहीं होता है। यश दयाल के लिए भी आसान नहीं होगा, लेकिन एक बात जो सच है वह यह कि सिर्फ 5 गेंदों में दुनिया खत्म नहीं होती। उस पल का अहसास शायद ही कोई झेल पाए। अगर एश दयाल का कमजोर दिल होता तो वहां कुछ भी हो सकता था, लेकिन तुम यश हो फिर लौटोगे और दुनिया तुम्हारी वापसी देखेगी।
तुम्हारी वापसी सिर्फ तुम्हारे घर वाले नहीं चाहते, बल्कि 5 छक्के उड़ाने वाला ‘तुम्हारा बेरहम दोस्त’ और हम सभी चाहते हैं। यह सिर्फ खेल है। वह सिर्फ एक मैच था। सिर्फ एक ओवर था और किसी नॉर्मल गेंद की तरह एक-एक गेंदें थीं। न यह पहली बार हुआ कि किसी गेंदबाज ने हजारों की भीड़ में छक्के खाए और न आखिरी बार होगा। हर मैच में कोई जीतता है तो कोई हारता है। हीरो बदलते हैं, विलेन बदलते हैं, विजेता बदलता है, हारने वाली टीमें बदलती हैं, लेकिन सच यही है कि हीरो वापसी करते हैं।
4 छक्के खाने वाले बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2 विश्व कप जितवाए
2016 T20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी 4 गेंदों पर 4 छक्के उड़ाते हुए एक तरह से इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की दुनिया उजाड़ दी थी। लेकिन, बेन स्टोक्स ने 2019 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत के हीरो बने तो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम को चैंपियन बनाया। दूसरी ओर, जिस बल्लेबाज ब्रैथवेट ने उन्हें लगातार 4 छक्के उड़ाकर वेस्टइंडीज को खिताब जितवाया था वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट से गायब है। https://sarthakpahal.com/
घबराना नहीं (डरो मत) यह क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है। गेंदबाज हिट हो रहे हैं। यह बड़े गेंदबाजों के साथ हुआ है। बस कड़ी मेहनत करो, देखो तुमने कहां गलतियां कीं, लेकिन याद रखना क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मलिंगा, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े खिलाड़ी इस स्थिति से गुजर चुके हैं।
चंद्रपाल, यश दयाल के पिता