उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

महायोगी राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में G20 विषय पर विविध कार्यक्रम

Listen to this article

यमकेश्वर। ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। G20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। इस साल 28 से 30 मार्च तक उत्तराखंड हल्द्वानी के रामनगर में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखकर सभी महाविद्यालयों में बच्चों को जागरूक बनाने के लिए एक हफ्ते तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

पहले दिन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


इसी बात को मद्देनजर रखते हुए बुधवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी यमकेश्वर में जी20 के आलोक में (जलवायु परिवर्तन आयाम और परिणाम) विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज के तमाम छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। निबंध लिखने के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था। कालेज के लगभग 70 फीसदी बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

पूरे हफ्ते भर चलेंगे कार्यक्रम


उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी से मिले निर्देश पर गढ़वाल के सभी महाविद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रमों का पूरे सप्ताह भर आयोजन किया जाना है। हफ्ते भर चलने वाले इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, पोस्टर, पेंटिंग, नाटक आदि विषयों पर छात्र-छात्राएं अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। https://sarthakpahal.com/

निबंध प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी अंकिता ने प्रथम स्थान हासिल किया, सुभम कुमार दूसरे स्थान स्थान कब्जाने में सफल रहे। बी ए सिक्स सेमेस्टर की छात्रा निकिता नेगी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने पूरा सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button