राजकीय डिग्री कालेज बिथ्याणी के पूर्व संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

यमकेश्वर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में महाविद्यालय के पूर्व संस्थापक/पूर्व प्रबंधक स्व. आनंद सिंह बिष्ट की तृतीय पुण्यतिथि पर शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष यमकेश्वर उमेश कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित
इस अवसर पर महाविद्यालय में हुई 18 अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं बीए द्वितीय वर्ष की कुमारी अंकिता को 2100 रुपये और स्मृति चिन्ह तथा दूसरे स्थान पर रहे बीए प्रथम सेमेस्टर आकाश सिंह को 1500 रुपये और स्मृति चिन्ह तथा तीसरे स्थान पर रहे बीए षष्टम सेमेस्टर के अमित उनियाल को 1100 रुपये और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा शुभम कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर और कुमारी निकिता बीए षष्टम सेमेस्टर 500 रुपये और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि उमेश कुमार थानाध्यक्ष यमकेश्वर तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. उमेश कुमार त्यागी और विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में थानाध्यक्ष उमेश कुमार को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। https://sarthakpahal.com/
कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा. राम सिंह सामंत, डा. नीरज नौटियाल, सुनील प्रसाद देवराड़ी, पूजा रानी, महेंद्र सिंह बिष्ट, मानेंद्र सिंह बिष्ट, संजय रतूड़ी, जयबीर सिंह नेगी, सीमा देवी, पूनम देवी, योगेश गिरी, महेश सिंह, मनमोहन सिंह, सुनील रावत, जयदेव सिंह बिष्ट, बीना देवी, सतीश सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।