तल्ला बणास के ग्राम प्रधान को विकास कार्यों में अनियमितता के चलते डीएम ने किया निलंबित
यमकेश्वर। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लाक में प्रधान पति के कारनामे को तल्ला बणास के महिला प्रधान को झेलना भारी पड़ गया। जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष कुमार चौहान ने विकास कार्यों में अनियमितताओं के आरोप में महिला ग्राम प्रधान तल्ला बणास को निलम्बित कर दिया है।
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में घिरे से प्रधान पति
महिला ग्राम प्रधान और उसके पति पर ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गये थे। इन आरोपों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी बनाई थी, जिसे जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। जांच कमेटी के आरोप सही पाये जाने के कारण डीएम डा. आशीष चौहान ने महिला प्रधान के प्रशासनिक अधिकारों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके अलावा ग्राम सभा तल्ला बणास के विकास कार्यों की देखरेख के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
मुर्दों को भी कर दिया था मनरेगा का भुगतान
तल्ला बणास की प्रधान संगीता देवी के विरुद्ध जांच के बाद यह कठोर कार्रवाई की गयी है। ग्राम पंचायत ने प्रधान पति द्वारा जो विकास कार्य करवाये गये उनको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि मनरेगा योजना में श्रमिकों के मौत के बाद भी मजदूरी की मजदूरी दिखाई गयी और उनको भुगतान भी कर दिया गया। इसके अलावा बिना किसी प्रस्ताव के यात्री शेड तैयार कर दिया गया। इन्हीं सब अनियमितताओं के चलते जिलाधिकारी ने प्रधान पति को निलंबित कर दिया। अब इस मामले की अंतिम जांच पौड़ी डीआरडीए को सौंपी गयी है। https://sarthakpahal.com/