उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिक

video: बदरीनाथ-केदारनाथ धामों में हो रही बर्फबारी चारधाम यात्रा के लिए परेशानी

Listen to this article

बदरीनाथ। चारधाम यात्रा नेशनल हाईवे पर जरा सी भी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है। खराब मौसम के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह सफर के दौरान सतर्क रहें। बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर अब भी खतरनाक बना हुआ है। दूसरी ओर, बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में बर्फबारी भी हुई है और हो रही है। आल वेदर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर संवेदनशील स्थानों पर सड़कों की स्थिति चिंताजनक है। खतरनाक चट्टानों के नीचे गुजरते हाईवे पर बड़ी-बड़ी मशीनों से कार्य चल रहा है।

केदारनाथ और बदरीनाथ में हिमपात बढ़ा रहीं दिक्कतें

केदारनाथ और बदरीनाथ में बुधवार को बर्फबारी हुई। केदारनाथ में बर्फबारी होने से यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं। फिर भी तैयारियों में जुटे मजदूर काम में लगे हैं। कपाट खुलने के लिए समय कम होने के कारण खराब मौसम में भी यात्रा व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। केदारनाथ धाम में इस बार मौसम लगातार खराब चल रहा है।

सड़क पर मलबे के लगे हैं ढेर
बदरीनाथ में मास्टर प्लान निर्माण कार्य के कारण जहां-तहां सड़क पर मलबा पड़ा है, जो कि यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बदरीनाथ में यात्रा तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्माण एजेंसियों को शीघ्र मलबा हटाने के निर्देश दिये। इससे पहले पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने भी बदरीनाथ पहुंचकर निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों को निर्देश देते हुए रास्तों, सड़कों पर बिखरे मलबे को तत्काल साफ करने को कहा है।

जोशीमठ में बनेगा आपदा कंट्रोल रूम
जोशीमठ भू-धंसाव के बाद शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने यात्रा के दौरान कसी भा आदा से निपटने के लिए जोशीमठ में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने जा रही है। मालूम हो कि चमोली जिले में स्थित जोशीमठ से होकर ही बदरीनाथ का रास्ता जाता है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, सेना, पुलिस, आईटीबीपी से इस कंट्रोल रूम को जोड़ा जाएगा। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button