उत्तराखंडक्राइमपर्यटनबड़ी खबरशिक्षास्वास्थ्य

केदारनाथ में हेलीकाप्टर के पिछले पंखे से कटकर युवा अधिकारी की मौत

Listen to this article

रुद्रप्रयाग/देहरादून। केदारनाथ धाम में हेलीकाप्टर के पिछले पंखे की चपेट में आने से उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिकी (यूकाडा) के महाप्रबंधक वित्त की मौके पर ही मौत हो गयी। पायलट ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ, ऐसा बताया जा हा है। सैनी (35) हेलिपैड और हेलिकॉप्टर सेवा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए केदारनाथ पहुंचे थे।

वापसी के समय हेलीकाप्टर में चढ़ते वक्त हुआ हादसा


यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी ने रविवार को केदारनाथ पहुंचकर आधा घंटे तक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। धाम से वापसी के दौरान वे दो बार पीछे मुड़कर जीएमवीएन कर्मचारियों से भी मिले, लेकिन क्या पता था कि यह उनका आखिरी केदारनाथ दौरा होगा। अमित सैनी, पर्यटन सचिव रवि शंकर और जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे लगभग पौने दो बजे केदारनाथ पहुंचे थे।

गलत साइड में चले गए थे अधिकारी
यूसीएडीए के फाइनांस कंट्रोलर अमित सैनी की मौत की वजह उनके हेलीकॉप्टर के गलत साइड में जाना बताया जा रहा है। रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भड़ाने ने इस घटना के बारे में बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट ने फाइनांस कंट्रोलर को दूसरी तरफ से हेलीकॉप्टर में चढ़ने के लिए कहा था। प्रोटोकॉल के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सामने की तरफ से जाकर चढ़ा जाता है। अमित सैनी पीछे की तरफ से हेलीकॉप्टर पर चढ़ने गए थे। इसी क्रम में वे टेल रोटर्स की चपेट में आ गए।

सीएम, डीएम व एसपी ने जताया दुख
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि इस हादसे को भुलाया नहीं जा सकता। बीते वर्ष केदारनाथ यात्रा के संपन्न होने के एक सप्ताह पहले हेलिकॉप्टर क्रैश में सात लोगों की मौत हो गई थी। अब, यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले दर्दनाक हादसे ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं। https://sarthakpahal.com/

रुड़की निवासी अमित सैनी की पत्नी भी सरकारी सेवा में है। उनका एक बेटा और एक बेटी है। अमित सैनी देहरादून में ही निजी आवास में रह रहे हैं, जबकि उनके पिता सुंदर पाल सैनी मूल रूप से ग्राम ढंढेही, श्वाजगीपुर रुड़की के निवासी हैं। 2017 में अमित सैनी का चयन सरकारी सेवा में हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button