रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद होने की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी ने अपने नौजवान बेटे को खोया। कई मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। पिता के लिए बच्चे बिलखते नजर आए, तो कहीं सुहाग उजड़ने के बाद पत्नियां खुद को संभाल नहीं पाईं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुई नक्सल घटना ने एक बार फिर पूरे देश की आंखें नम कर दी हैं। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG)के 10 जवान और एक वाहन चालक की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि अपने शहीद पिता और परिजनों के पार्थिव शव लेने पहुंचे बच्चे और बड़े सुबकते रोते नजर आए. इस दौरान महिला कमांडोज उन बिलखते बच्चे को अपने हाथों से भरी गर्मी में पानी पिलाती और दुलारती हुईं नजर आईं। देखें वीडियो
कसोली गांव में जब शहीद पति लखमू मरकाम के लिए चिता सजाई गई तो उनकी पत्नी उसी चिता पर लेट गईं। पत्नी रोते हुए कहने लगीं, ‘इनसे पहले मुझे जला दो।’ यह मंजर देख वहां मौजूद हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े। इधर, साथियों की शहादत और उनके घरवालों की चीखें सुनकर DRG की महिला कमांडोज भी रो पड़ीं। https://sarthakpahal.com/