उत्तराखंडक्राइमसामाजिकस्वास्थ्य

पौड़ी के बीरोंखाल में आकाशीय बिजली गिरने से 2 घर जले, 6 बकरियां मरीं

Listen to this article

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल के टीला गांव में गुरुवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से जहां दो मकान जलकर खाक हो गये, वहीं 6 बकरियों की जलकर मौत हो गयी। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारीश का अलर्ट पहले ही घोषित किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना बीरोंखाल के ग्राम गुरिंडा के बिक्रम सिंह और चंद्रपाल सिंह के मकान के अगले हिस्से में बिजली गिरने से आग लग गयी। मकान जलने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। गनीमत यह रही कि सो रहे परिजनों ने समय रहते घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। घर में बनी गौशाला तो जल गयी, लेकिन गौशाला में रह रहे पालतू जानवरों को बचा लिया गया।

उधर, इसी क्षेत्र के टीला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 6 बकरियों की मौत हो गयी। टीला गांव निवासी भगतराम पंत ने बताया कि वे अपनी बकरियों के लेकर चराने के लिए जंगल गये थे। इस दौरान तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी बकरियां जलकर मर गयीं। https://sarthakpahal.com/

प्राकृतिक आपदा की घटना के बारे में पट्टी पटवारी को अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गयी है कि जिला प्रशासन आपदा के तहत उन्हें मवेशियों के मरने तथा मकान के जलने का उचित मुआवजा उपलब्ध कराये। हालांकि पौड़ी जिले के आपदा प्रबंधन विभाग को भी इस तरह की घटना की कोई सूचना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button