राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न
यमकेश्वर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 29 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। परीक्षा प्रभारी बनाए गये सुनील प्रसाद देवराड़ी ने बताया कि परीक्षा बिना किसी बाधा के शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
छात्रों को दी ई-ग्रंथालय की जानकारी
लाइब्रेरी विभाग द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को ई-ग्रन्थालय के बारें मे जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि ई-ग्रंथालय (e-Granthalaya) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के नेशनल इंफर्मेटिक्स सेन्टर (NIC) द्वारा विकसित किया गया एकीकृत लाइब्रेरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्टवेयर स्थानीय भाषाओं में डाटा एंट्री सपोर्ट भी करता है। इसका उत्तराखंड ने जुलाई, 2020 में उद्घाटन किया था। यह एप्लिकेशन पुस्तकालयों की आंतरिक प्रवृत्तियों के ऑटोमेशन एवं विभिन्न ऑनलाइन सदस्य सेवाओं के लिए उपयोगी है।
पुस्तकालय प्रभारी सीमा देवी ने बताया कि आज के डिजिटल जमाने में छात्र-छात्राएं अपने स्मार्ट फोन से ही देश के अन्य विश्वविद्यालयों के अलावा आनलाइन माध्यमों से किसी भी विषय की जानकारी ले सकते हैं। इसके पश्चात IQAC (आईक्यूएसी) प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि नेशनल डिजीटल लाईब्रेरी (NDL) के माध्यम से छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग लिये घर से ही कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. उमेश त्यागी, डा. राम सिंह सामन्त, विनय कुमार पाण्डेय, डा. नीरज नौटियाल, पूजा रानी, सुनील प्रसाद देवराड़ी, डा. अनिल कुमार सैनी, महेन्द्र सिंह बिष्ट, पूनम, मनमोहन रावत, योगेश गिरी, मानेन्द्र सिंह बिष्ट, वेदकिशोर नेगी, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। https://sarthakpahal.com/