100 करोड़ कमाने में हांफ गई ‘भाई’ की फिल्म, 10 दिन में निकल गयी ‘जान’
सार्थकपहल। सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार यूं ही नहीं कहा जाता। उनके स्टारडम का सबूत सिर्फ जोरदार दर्शक-प्रशंसक ही नहीं है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की जबर्दस्त कमाई का रिकार्ड भी है। इस स्टारडम का ही कमाल है कि तमाम नेगेटिव रिव्यू और पहले दिन की फीकी शुरुआत के बाद भी उनकी लेटेस्ट रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर डटी रही।
ईद के मौके पर सलमान की फिल्में थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाने के लिए जानी जाती हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने भी फिलहाल इस ट्रेंड को बरकरार रखा है। 21 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को जहां पहले दिन सिर्फ 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली, वहीं अगले दिन ईद होने से फिल्म को 60% से ज्यादा कमाई कर गयी।
इस दमदार उछाल ने पहले वीकेंड फिल्म का कलेक्शन 68 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा दिया, मगर इसके बाद कहानी में फिर ट्विस्ट आया और ‘किसी का भाई किसी की जान’ थिएटर्स में संघर्ष करती नजर आई। फिल्म को अब थिएटर्स में 10 दिन हो चुके हैं और ये कई सालों बाद हो रहा है कि सलमान की फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने दो हफ्ते लगे हों।
अनुमान के मुताबिक सलमान की फिल्म ने 10वें दिन 4-5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। शनिवार यानी 9वें दिन तक फिल्म का कलेक्शन 95.8 करोड़ पहुंच चुका था। यानी रविवार के फाइनल आंकड़ों में अगर कमाई 4.5 करोड़ रुपये भी हुई है, तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फाइनल कलेक्शन 10 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है।
फिल्म को पहले दिन मिली फीकी शुरुआत के बाद, दूसरे दिन से जब रफ्तार मिली तो ये कहा जाने लगा कि अब सलमान का स्टारडम फिल्म को चला रहा है। वजह ये थी कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे थे और न ही इसके लिए जनता का ‘वर्ड ऑफ माउथ’ बहुत अच्छा था। मगर पहले 4 दिन के बाद, मंगलवार यानी 5वें दिन से फिल्म की कमाई गिरती चली गई। ‘किसी का भाई किसी की जान’ जिस स्पीड से 100 करोड़ तक पहुंची है, उससे एक दूसरी कहानी निकलती है जिस पर अब सलमान को ध्यान देना चाहिए। https://sarthakpahal.com/