‘मन की बात’ कार्यक्रम को डिजिटल प्रोजेक्टर पर देखते डिग्री कालेज बिथ्याणी के छात्र और कर्मचारी
यमकेश्वर। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सौंवे संस्करण के मौके पर राजकीय डिग्री कालेज बिथ्याणी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 100वें संस्करण को खास बनाने के लिए पूरे देश में भाजपा ने एक अभियान चला रखा था, इसलिए रविवार होते हुए भी स्कूलों को खोलने के आदेश दिये गये थे।
डिजिटल लाइब्रेरी के प्रोजेक्टर पर लाइव देखा गया कार्यक्रम
मोदी के मन की बात का 100वां संस्करण 11 बजे आरम्भ हुआ। उक्त कार्यक्रम के लिए राजकीय डिग्री कालेज बिथ्याणी खास बंदोबस्त किया गया था। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी के प्रोजेक्टर पर देखा व सुना।
मन की बात में देवभूमि की कई हस्तियों का कर चुके हैं जिक्र
बता दें कि पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पूरण राठौर, पूनम नौटियाल, मनोज बेंजवाल, चंपा देवी, सच्चिदानंद भारती, संतोष नेगी, गायत्री और सुरेंद्र बगवाड़ी का जिक्र कर चुके हैं। ये सभी लोग मन की बात कार्यक्रम के मौके पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
‘तीन अक्टूबर 2014 से अनवरण प्रसारित हो रहे मन की बात कार्यक्रम के सौंवे संस्करण को पेश कर पीएम मोदी ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है। मन की बात कार्यक्रम ने तमाम देशवासियों के जीवन को बदलने का काम किया है। पीए मोदी ने जहां इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं में सामूहिक जनसहभागिता को जोड़कर सफल बनाया है, वहीं संघर्षरत युवाओं के अधूरे सपनों को साकार करने का कार्य किया है’
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
‘मन की बात कार्यक्रम में जब भी देवभूमि का जिक्र होता है तो गर्व महसूस होता है। यह देशवासियों की अच्छाइयों, सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है, जो हर महीने आता है। मन की बात दूसरों के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम है।’
गुरमीत सिंह, राज्यपाल