दुगड्डा-कांडाखाल मार्ग पर स्कूल जा रही पांचवीं की छात्रा को सांड ने कुचला, मौत
कोटद्वार। दुगड्डा-कांडाखाल मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत हथनूड़ के पल्ला गांव में सांड ने रविवार को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक 10 वर्षीय छात्रा को कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्राम प्रधान रोशन सिंह रावत ने बताया कि जाफर अली की बेटी आईना बानो पांचवीं कक्षा में प्राथमिक विद्यालय हथनूड़ में पढ़ती थी। घटना से परिजनों और गांव में मातम पसरा है।
‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी स्कूल
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह घर से स्कूल आ रही थी। स्कूल आते वक्त गांव के रास्ते में कुछ लावारिश कुत्ते एक सांड को पीछे से दौड़ा रहे थे। कुत्तों से पीछा छुड़ाने के लिए सांड दौड़ रहा था, तभी इसी दौरान अचानक छात्रा आईना बानो को सांड ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार की बताई जा रही थी। पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए स्कूल खोला गया था, जिसमें शामिल होने के लिए बच्ची स्कूल जा रही थी।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इन्कार
कोटद्वार के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया। घटना का शिकार हुई बच्ची चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता की डेढ़ साल पहले बकरी चराते समय पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो चुकी है। सोमवार को शोक के कारण कोई भी बच्चा स्कूल नहीं गया। अध्यापक प्रभा रावत ने बताया कि सोमवार को प्रधानाध्यापक महाराज सिंह तोमर के साथ वह छात्रा के घर गए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। द्वारीखाल के ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। https://sarthakpahal.com/