उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

होटल के अंदर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंचे थे पुलिसकर्मी

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में होटल के अंदर चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो होटल मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देह व्यापार करने वालों को पकड़ते हुए दिल्ली और पंजाब की दो युवतियों को उनके चंगुल से आजाद कराया।

दो को जेल भेजा, दो फरार, तलाश


पुलिस ने दो आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। सोमवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल में देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी। इसको लेकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सीआईयू व पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।

ग्राहक बनकर सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस


सबसे पहले पुलिस ने ग्राहक बनकर दलाल से व्हाट्सएप पर संपर्क किया। संपर्क होने के बाद दलाल ने महिलाओं की व्हाट्सएप पर फोटो भेजते हुए रेट तय किए और होटल की जानकारी दी। इसके बाद चार पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर होटल व्यू में पहुंचे, जबकि अन्य टीम के सदस्य कुछ ही दूरी पर ठहर गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि होटल में पहुंचने पर संचालक ने दो अलग-अलग कमरों में दो लड़कियों के होने की बात बताई। इस पर पुलिसकर्मियों ने टीम से जानकारी साझा की। तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई। कमरों को खुलवाया तो अंदर दिल्ली और पंजाब की दो युवतियां मिली। जिनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। दोनों को आरोपियों के कब्जे से आजाद कराया गया।

आरोपी होटल व्यू मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना, मुजफ्फरननगर और होटल रैमसन के मैनजर मुकेश शर्मा निवासी जींद थाना सदर जिला जिंद हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपी सोनू और सपना राजपूत की तलाश की जा रही है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि पूछताछ में पीड़िताओं ने बताया कि काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आई थी। यहां पहुंचने पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से मुलाकात हुई। दोनों ने युवतियों को पैसों का लालच देकर इस गलत धंधे में धकेल दिया। https://sarthakpahal.com/

पीड़ित महिलाओं को बयान के लिए कोर्ट में पेश किया जायेगा, उसका बाद उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया जायेगा। इस दौरान एसपी अपराध रेखा यादव और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button