देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पहली बार दो धामों के लिए किसी कंपनी की हेली सेवा शुरू हुई है। मंगलवार सुबह 7:40 बजे रुद्राक्ष कंपनी के हेलीकॉप्टर ने 11 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। हालांकि यात्री सुबह 6 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच गये थे, लेकिन सुबह से हो रही बारिश की वजह से हेलीकाप्टर उड़ान नहं भर पाया था। मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।
12 दिन से लगातार हो रही है बर्फबारी
पिछले साल कंपनी के हेलीकाप्टर ने हरिद्वार से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि पर्वतीय मार्ग पर हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी होने के बावजूद यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं महसूस हो रही है। केदारनाथ धाम में पिछले 12 दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है। मौसम की गड़बड़ी के कारण तीर्थयात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही हैे। चारों धामों में हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 6 मई तक रोक दिया गया है। पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक वाईके गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम के आनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर छह मई तक रोक लगाई गई है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट टूरिस्ट केयर पर भी इस बात का अपडेट उपलब्ध करा दिया गया है।
जौलीग्रांट में युकाडा के हेलीपैड से पहली बार रुद्राक्ष एविएशन के 18 सीटर एमआई डबल इंजन हेलीकॉप्टर की दो धामों (केदारनाथ और बदरीनाथ) के लिए सेवा शुरू हुई है। पिछले साल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने हरिद्वार प्राइवेट हेलीपैड से उड़ान भरी थी।
श्रेया छाबरी, निदेशक, रुद्राक्ष एविएशन