मार खाने के बाद भी प्रेमिका को साथ ले गया युवक, पुलिसने पल्ला झाड़ा, देखिये वीडियो

कोटद्वार। कल हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार युवक अपनी प्रेमिका को साथ ले गया। मार खाने के बाद भी उसने हार नहीं मानी। और उसकी इस लड़ाई में उसकी प्रेमिका भी अड़ गयी। अंत में पुलिस ने भी लिखित रजामंदी के बाद युवती को युवक के साथ भेज दिया।
शक के आधार पर ग्रामीणों ने जमकर धुना
फिल्मी स्टाइल में दिल्ली से बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ प्रेमिका के गांव पहुंचा था युवक। यह वाकया पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लाक का है। प्रेमिका के इशारे पर ही ये सब नाटक हुआ था, लेकिन गांव वालों को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने शक के आधार पर प्रेमी-प्रेमिका और दोस्त के गांव से बाहर निकलने से पहले ही उनको जमकर धुन दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा। लड़की के माता-पिता ने भी बेटी को समझाने की पूरी कोशिश की, मगर वो मानती कैसे। उस पर तो प्यार का भूत जो सवार था। पुलिस के सामने युवती ने खुद को बालिग बताकर अपने अधिकार गिना दिये। नतीजा भांपकर पुलिस ने इस मामले से कन्नी काटना ही उचित समझा।
पहाड़ी पर चढ़कर नदी में कूदने का एक वीडियो मैंने कल दिखाया था। एक और वीडियो सामने आया है। इसे भी देखिये
दिल्ली में हुआ था दोनों में प्यार
एक युवक को ग्रामीणोंं ने पकड़कर जमकर धुन दिया था, जबकि दूसरा युवक जान बचाकर पहाड़ी पर चढ़ने के बाद नदी में भी कूद गया था। लेकिन ग्रामीणों ने उसे नदी में भी दबोच लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के दौरान पूछताछ में पता चला कि युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है। युवक और युवती दोनों दिल्ली में एक ही कंपनी में काम करते थे। वहीं दोनों के बीच प्यार पनपा और दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया था।
पुलिस ने मामले से हाथ खींचे
जब घर वालों को लड़की की कारगुजारी का पता चला तो उन्होंने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। लड़की ने ये बात अपने प्रेमी को बता दी। जब युवक को इस बात का पता चला कि उसकी शादी दूसरी जगह होने वाली है तो वो अपने एक दोस्त के साथ युवती को लेने फिल्मी स्टाइल में बाइक पर उसके घर पहुंच गया। पुलिस ने युवती को बुलाकर पूछताछ की तो लड़की का कहना था कि वह बालिग है और इसी युवक से शादी करना चाहती है। पुलिस ने दोनों से लिखित रजामंदी ली और युवती को युवक के साथ भेज दिया।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/