भाजपा की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेसियों का तहसील यमकेश्वर में हनुमान चालीसा का पाठ
यमकेश्वर। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जनता को गुमराह करने, मारपीट, महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर तहसील यमकेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
ऋषिकेश की घटना को लेकर लोगों में भारी उबाल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेश के प्रत्येक जिला/ब्लाक में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ मारपीट एवं अंकिता हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने एवं भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पहलवान बेटियों का उत्पीड़न करने तथा सरकार द्वारा उन्हें संरक्षण देने के विरोधस्वरूप भाजपाईयों को सदबुद्धि देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील यमकेश्वर के मुख्यालय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। https://sarthakpahal.com/
भाजपा पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप
विनोद डबराल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभी तक वीआईपी का नाम तक उगाहर नहीं किया गया है। उन्होंने हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, केदार भंडारी हत्याकांड में भाजपा सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि भर्ती घोटाले, विधानसभा में बैकडोर भर्ती में भाजपा नेताओं की संलिप्तता उजागर हुई है।
इस अवसर पर विनोद डबराल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोटद्वार, कांती कपरवान ब्लाक अध्यक्ष यमकेश्वर, सतेंद्र नेगी, उदय नेगी, विजय रावत, मोहन सिंह, सोहन सिंह, संतोष नेगी, पूर्व सैनिक महेंद्र देव बडोला सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।