पूर्व सीएम हरीश रावत को हैंडपंप पर नहाते देख लोगों की जुट गयी भीड़
रुड़की। पूर्व सीएम हरीश रावत को हैंडपंप पर नहाते देख लोगों की भीड़ जुट गयी। वैसे हरीश रावत किसी न किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने अलग अंदाज को लेकर। इस बार भी वह एक अलग वजह से चर्चा में आए हैं। इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ बकाया गन्ना भुगतान को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत धरने पर बैठे हैं। उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर धरने में शामिल होने पहुंचे हैं। आज बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत सुबह ही से सोशल मीडिया पर छाए हैं। राज्य की सियासत में उनके बयान कभी-कभार कांग्रेस को भी असहज कर देते हैं। काफल, आम, माल्टा, नींबू पार्टी के लिए भी उन्हें जाना जाता है।
रात मच्छरदानी में गुजारी
बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने हैंडपंप के पानी से स्नान किया। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ। जिसमें एक व्यक्ति हैंडपंप से पानी खींच रहा है जबकि हरीश रावत नहा रहे हैं। यही नहीं इसके बाद उन्होंने धरना स्थल पर बैनर के सामने ही पूजा अर्चना की। जिसमें हरीश रावत धार्मिक पुस्तक लिए हुए हैं और पाठ कर रहे हैं और उन्होंने मंत्रों का जाप भी किया। साथ ही धरना स्थल पर ही योगा भी किया और इसके बाद वहीं पर नाश्ता भी किया। रात उन्होंने मच्छरदानी में गुजारी। हरिद्वार में उनकी लगातार बढ़ रही सक्रियता लोकसभा चुनाव की तरफ इशारा करती है। वह पूर्व में इस सीट से सांसद बनने के साथ केंद्रीय मंत्री की कुर्सी तक भी पहुंचे थे।
मंगलवार से किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बैठे हैं धरने पर
इस दौरान उनके आसपास कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक भी जुटे रहे। बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने विगत मंगलवार को इकबालपुर में किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। धरना दो दिन चलना था और बुधवार को दोपहर 12:00 बजे धरना समाप्त की घोषणा की गई थी, लेकिन इस धरने को बुधवार शाम 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं एसडीएम आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे हैं और बकाया भुगतान की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। https://sarthakpahal.com/