सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज नहीं आएगा, फर्जी आदेश से छात्रों में खलबली
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं-12वीं के लाखों छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को एक फर्जी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि रिजल्ट गुरुवार को जारी हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। cbse जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है
फर्जी नोटिफिकेशन से छात्र परेशान
बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि अभी सीबीएसई बोर्ड की तरफ कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अभी रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। सीबीएसई के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा उसे जारी कर दिया जाएगा। दरअसल, कल बुधवार को ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Whatsapp ग्रुप पर सीबीएसई बोर्ड का एक नोटिस वायरल हो रहा था। इस नोटिस में दावा किया गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया जाएगा।
बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर ही विश्वास करें छात्र
छात्र व अभिभावक केवल बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर ही विश्वास करें। रिजल्ट की घोषणा कब तक होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। रिजल्ट तैयार होते ही तिथि व समय की जानकारी दी जाएगी। अभिभावकों व छात्रों को फर्जी नोटिफिकेशन व संदेशों से सावधान रहना चाहिए। https://sarthakpahal.com/