
देहरादून। उत्तराखंड की धर्मनगरी और तीर्थनगरी के बीचों बीच देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में नेपाली फार्म के पास एक होटल से पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ कर होटल के मैनेजर आनंद सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं, तीन लड़कियों को भी पकड़ा है। पूछताछ के बाद आरोपी होटल मैनेजर को कोर्ट में पेश किया है, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
ह्वाट्सएप से चल रहा था कारोबार
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाली फार्म के पास स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक सिपाही को वहां ग्राहक बनाकर भेजा। जब पुलिस को पूरी तरह के पुष्टि हो गई कि होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है, तो पुलिस ने देरी किए बिना होटल में छापा मारा।
इस दौरान पुलिस को वहां तीन लड़कियां मिलीं, बताया जा रहा है कि होटल मैनेजर इन लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवा रहा था। तीनों लड़कियां यूपी की रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि एजेंट ग्राहकों को पहले व्हाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजते थे। उसके बाद उनके दाम बताए जाते थे। ग्राहक जिस लड़की को सलेक्ट करता था, उसका पैसा एडवांस में देना होता था। उसके बाद ही लड़की को ग्राहक के पास भेजा जाता था। आरोपी के फोन से क्षेत्र की कई लड़कियों की फोटो मिली हैं, जो उसने छिपाकर खींची हुई थी। https://sarthakpahal.com/