मनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, एक B.Ed तो दूसरी 8वीं पास

Listen to this article

राजस्थान। टोंक जिले में एक युवक की दो लड़कियों से शादी का अनोखा मामला सामने आया है। हरिओम मीणा नामक पढ़े-लिखे युवक का विवाह दो सगी बहनों के साथ कुछ इस तरह से हुआ कि वह सब जगह चर्चा का विषय बन गया है। ख़ास बात यह कि इस विवाह में हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग इस अनूठे विवाह में शामिल भी हुए।

दरअसल, उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव निवासी हरिओम ने बताया कि निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से रिश्ते की बात चल पड़ी। जब युवक का परिवार जब सीदड़ा गया तो युवती कांता ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन से बेहद स्नेह रखती है। वह उसी युवक से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों से विवाह रचाएगा।

अजीब शर्त सुनकर सब हैरान
हरिओम के अनुसार, एक बार तो वह और उसके परिवारवाले यह शर्त सुनकर हैरान रह गए, लेकिन जब कांता ने कहा कि छोटी बहन सुमन की देखभाल ज़िंदगी भर करना चाहती है तो उन्हें दोनों बहनों के अटूट स्नेह का अहसास हो गया। फिर लड़के के परिवार ने इस विवाह के लिए हामी भर दी। दुल्हन कांता ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन सुमन को अपने साथ साए की तरह रखती आई है। हरिओम का परिवार ऐसा करने में राजी हो गया।

बीती 5 मई को संपन्न हुए इस अनूठे विवाह समारोह को हरिओम के परिवार ने पूरे धूमधाम से आयोजित किया। बाकायदा कार्ड छपवाकर बंटवाए गए। वधू के रूप में दोनों बहनों ने विवाह मंडप में हरिओम के साथ अग्नि को साक्षी मानकर एक साथ सप्तपदी पूरी की। हरिओम की पत्नी बनीं दोनों नवविवाहिताओं का ससुराल आने पर पूरी परंपराओं के साथ गृह प्रवेश कराया गया और अन्य रश्में भी पूरी की गयीं। https://sarthakpahal.com/

बड़ी बहन उर्दू से B. Ed छोटी आठवीं पास
दूल्हे हरिओम ने बताया, वह स्वयं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जबकि उसकी पत्नी कांता उर्दू से बीएड है। कांता की छोटी बहन यानी हरिओम की दूसरी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते आठवीं तक ही पढ़ाई कर पाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button