गूगल को पूछा फांसी कैसे लगाते हैं? मेट्रो कर्मी ने पत्नी और बेटी की हत्या के बाद लगा ली फांसी
नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की ज्योति कॉलोनी में मंगलवार को मेट्रो कर्मी ने कथित तौर पर पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) पर फोन आया। कॉलर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का एक कर्मचारी था। कॉलर ने बताया कि उसने काम पर नहीं आए अपने सहकर्मी सुशील कुमार (43) को फोन किया तो कुमार ने फोन पर ही रोते हुए बताया कि उसने सबको जान से मार डाला।
बेटे पर भी किया था चाकू के हमला, हालत खतरे में
इस कॉल के बाद पुलिस सुशील के घर पहुंची तो उन्हें वहां तीन शव मिले। पुलिस डिप्टी कमिश्नर (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि सुशील का शव पंखे से लटका हुआ मिला जबकि उनकी पत्नी अनुराधा (43) और 6 साल की बेटी के शवों पर चाकू के वार के निशान थे। पुलिस ने बताया कि सुशील ने 13 वर्षीय बेटे पर भी चाकू से वार किया था और बच्चा हमले में घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।
गूगल को पूछा कि फांसी का फंदा कैसे बनाया जाता है
पुलिस ने बताया कि सुशील ईस्ट विनोद नगर में डीएमआरसी में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि परिवार की हत्या करने और खुद सुसाइड करने से पहले उसने इंटरनेट पर सर्च किया था कि फांसी के फंदे में गांठ कैसे लगाते हैं। डीसीपी ने कहा कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। शुरुआती जांच से लग रहा है है कि सुशील ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। अभी जांच जारी है।