त्रिशूर (केरल): केरल के त्रिशूर में एक 76 साल बुजुर्ग की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन उस समय फट गया जब वह दुकान पर चाय पी रहे थे। ब्लास्ट होते ही फोन ने आग पकड़ ली। बुजुर्ग ने किसी तरह मोबाइल को जेब से निकालकर फेंका और झुलसने से बच गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ओल्लूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शख्स को घटना में कोई चोट नहीं पहुंची है। अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने बुजुर्ग को फोन किया ताकि पता चल सके कि क्या हुआ है। बुजुर्ग ने बताया कि उसने एक साल पहले 1,000 रुपये में एक फीचर मोबाइल फोन खरीदा था। उसने बताया कि अभी तक मोबाइल की डिवाइस में कोई दिक्कत नहीं थी। गौरतलब है कि राज्य में एक महीने से भी कम समय में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जब मोबाइल फोन अचानक फट गया।
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है और कुछ टीवी चैनलों पर भी इसे देखा जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स एक दुकान में कुर्सी पर बैठा चाय-नाश्ता कर रहा होता है। अचानक उसकी शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन एक धमाके की आवाज के साथ फट जाता है और आग पकड़ लेता है।
अचानक हुई इस घटना पर शख्स चौंक जाता है और तुरंत फोन को अपनी जेब से निकालने की कोशिश करता है। इस बीच उसका चाय का गिलास जमीन पर गिर जाता है। जलते हुए फोन को शर्ट से निकालने में बुजुर्ग को मशक्कत करते हुए देखा जा रहा है। किसी तरह से वह फोन को निकाल फेंकने में सफल हो जाता है और बच जाता है। इसके बाद दुकान में मौजूद एक दूसरा शख्स जले हुए फोन पर पानी डालते हुए नजर आता है।
एक माह में तीन बार ब्लास्ट हो चुके हैं फोन
केरल में पिछले एक महीने में 3 फोन में ब्लास्ट हुए हैं। कोझिकोड शहर में भी एक शख्स की पेंट की जेब में रखे रखे फोन में ब्लास्ट हुआ था, जिससे शख्स झुलस गया था। इससे पहले 24 अप्रैल को त्रिशूर की ही एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 8 साल की छात्रा मोबाइल पर वीडियो देख रही थी। बच्ची के हाथ में जोरदार धमाके के साथ फोन फटा और बच्ची घायल हो गई थी। बाद में उसकी मौत हो गई थी.