उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

जो बोले सो निहाल… की गूंज के साथ खुले हेमकुंड साहिब के कपाट

Listen to this article

जोशीमठ। सिखों के पवित्रधाम हेमकुंड साहिब के कपाट आज शनिवार को विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह पंज प्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ गोविंदघाट गुरुद्वारे से 1800 श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया रवाना हुआ था और शनिवार सुबह कपाट खोलने के पावन अवसर के साक्षी बने। एक दिन में हेमकुंड साहिब जाने के लिए सिर्फ ढाई हजार यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी। यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ होने के कारण इस बार यात्रा में बच्चों को और 60 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है।

हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना है। शुक्रवार सुबह आठ बजे गोविंदघाट गुरुद्वारे में पंजाब से आए मोगा सतनाम पूर्व फौजियों के बैंड बाजों की धुन के साथ पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था घांघरिया के लिए रवाना हुआ। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने पंज प्यारों को पवित्र निशान सरोपा भेंट कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए।

सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर माथा टेका


हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर गुरुद्वारा में माथा टेका तथा लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना की। घांघरिया गुरुद्वारे में सुबह पंच प्यारों की अगुवाई में तीर्थयात्रियों का जत्था पांच किमी पैदल दूरी तय कर हेमकुंड साहिब पहुंचा। श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट उत्सव में 1900 तीर्थ यात्री शामिल हुए। हेमकुंड क्षेत्र में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी होने के कारण फिलहाल बुजुर्ग व बच्चों को यात्रा की मनाही है।

बच्चों को आने की अनुमति नहीं
बताया कि यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ होने के कारण इस बार यात्रा में 60 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु और बच्चों को आने की अनुमति नहीं है। एक दिन में हेमकुंड साहिब जाने के लिए सिर्फ ढाई हजार यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी। इस दौरान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, डेकन के प्रभारी ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह, 418 इंजीनियर कोर के कर्नल सुनील यादव आदि मौजूद रहे। वहीं जत्थेदारों में दिल्ली से आए देवेंद्र कोर का जत्था, पंजाब के गुरदासपुर से बलजींदर का जत्था, रोपण से जगदीप सिंह के जत्थे के अलावा पंजाब रोडवेज के कर्मचारी आदि मौजूद रहे। वहीं कपाट खुलने के अवसर पर गुरुद्वारा व लक्ष्मण मंदिर को फूलों से सजाया गया है। समारोह में पंजाब से आए सतनाम सिंह व गढ़वाल स्काउट के बैंड की धुनों पर श्रद्धालु झूमते दिखे। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button