2000 का नोट बैंक में जमा करना आसान नहीं, फार्म के साथ आधार नंबर भी देना होगा
नई दिल्ली। बैंकों में मंगलवार, 23 मई से 2000 रुपये के नोट अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज होने शुरू हो जाएंगे। बैंक इसके लिए तैयारी में जुट गए हैं। अब बैंकों ने इस बारे में स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया है। RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंकों में 2000 के नोट बदलने के लिए अलग से स्पेशल खिड़की होगी, जहां आसानी से 2000 के नोट बदल सकते हैं।
अपने खाते में जमा करने के लिए नहीं भरना होगा फार्म
RBI के अनुसार 2000 रुपये के नोट को बैंक के ब्रॉन्च से एक्सचेंज कराने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म का फॉरमेट RBI ने जारी कर दिया है। खास बात यह है कि 2000 नोट को एक्सचेंज करने के लिए ही लोगों को फॉर्म भरने होंगे। अगर कोई व्यक्ति अपने खाते में 2000 का नोट जमा कर रहा है तो उसे फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इस कदम का मकसद काले धन पर लगाना है।
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए फॉर्म में आपको अपना नाम, आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पॉपुलेशन रजिस्टर में से किसी एक की जानकारी देनी होगी। अगर मान लीजिए आप आधार कार्ड पहचान के तौर पर दे रहे हैं, तो उसका नंंबर आपको फॉर्म लिखना होगा। इसी तरह अगर आप अन्य दस्तावेज देते हैं तो उसका नंबर फॉर्म पर लिखना जरूरी होगा। इसके अलावा फॉर्म में ये भी बताना होगा कि आप 2000 रुपये के कितना नोट एक्सचेंज कराना चाहते हैं और उनकी वैल्यू कितनी है। ये फॉर्म सभी बैंकों के ब्रॉन्च में उपलब्ध होगा। इसे भरने के बाद ही 2000 का नोट एक्सचेंज हो पाएगा।
नोट बदलने की लिमिट
रिजर्व बैंक ने कहा है कि 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक के बीच 2000 रुपये के नोट को आसानी से एक्सचेंज कराया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च में जाकर एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 के नोट आसानी से बदलवा सकता है। रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा नि:शुल्क होगी।
यहां भी एक्सचेंज होंगे नोट
आरबीआई के पूरे देश में 31 जगहों पर क्षेत्रीय कार्यालय हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोट अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में ही बदले जा सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। यानी बैंक अब ग्राहकों को 2000 के नए नोट नहीं देंगे।