घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई से अब हर महीने मिलने लगेगा बिल, आदेश जारी
देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के आदेश के बाद यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं की बिलिंग महीने के आधार पर किए जाने के लिए सभी क्षेत्रीय इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले दो महीने का बिल एक साथ आने से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ता था। जिन उपभोक्ताओं की मार्च 2023 में बिलिंग की गई थी, उनकी अगली बिलिंग दो महीने के आधार पर मई में बिलिंग की जाएगी। पूर्व में यूपीसीएल की ओर से अपने सभी विद्युत उपभोक्ताओं की बिलिंग हर दो महीने में तैयार की जाती थी।
पहले चरण में 4 किलोवार भार वाले उपभोक्ता शामिल
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिलिंग करने के निर्देश दिए थे। पहले चरण में विद्युत वितरण खंड नगरीय हरिद्वार, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा, विद्युत वितरण खंड प्रथम रुद्रपुर के अधीन चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल दिए जाएंगे। https://sarthakpahal.com/
देहरादून और ऋषिकेश के लिए पहले ही जारी हो चुके हैं आदेश
यूपीसीएल की ओर से चार किलोवाट से अधिक विद्युत भार वाले घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं, विद्युत वितरण खंड देहरादून तथा विद्युत वितरण खंड, ऋषिकेश के अन्तर्गत चार किलोवाट तक भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग मासिक आधार पर किए जाने के लिए आदेश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।
जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे हर महीने बिल
जिन उपभोक्ताओं की मार्च 2023 में बिलिंग की गई थी, उनकी अगली बिलिंग दो महीने के आधार पर मई में की जाएगी। इसी तरह जिन उपभोक्ताओं की अप्रैल में बिलिंग की गई है, उन्हें जून महीने में दो महीने की बिलिंग की जाएगी। इसके बाद जुलाई महीने से सभी उपभोक्ताओं को हर महीने बिल दिए जाएंगे।
यूपीसीएल व उपभोक्ताओं को होगा फायदा
आदेश के बाद न सिर्फ यूपीसीएल को बल्कि उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा। उपभोक्ताओं को हर महीने बिल जमा करने पर अधिक आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। वहीं यूपीसीएल के पास हर माह धनराशि आएगी। इससे पहले दो महीने का बिल एक साथ आने से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ता था। वहीं बिल में कमी आने की भी उम्मीद है।