उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

उत्तराखंड में उठे भारी बवंडर और कटु आलोचनाओं के चलते यशपाल बेनाम नतमस्तक, शादी के कार्यक्रम स्थगित, video

Listen to this article

पौड़ी। बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब बवंडर मचा हुआ है। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष को कुछ लोग शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारु हैं। अब बीजेपी नेता ने कहा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी व भविष्य को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया था। जिसके परिपेक्ष्य में कार्ड छपवाए थे। लेकिन शादी का आमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी के पक्ष व विरोध में कई प्रकार की बातें सामने आई। पत्रकारों से बातचीत में बेनाम ने कहा कि मै बेटी की शादी चोरी छिपे नहीं करना चाह रहा था। बल्कि सबके सामने मुस्लिम परिवार में शादी कराने जा रहा था। 28 मई को शादी की तिथि निर्धारित थी। शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने और कई लोगों द्वारा विरोध जताया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि 26, 27 व 28 मई को बेटी की शादी हम नहीं करने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था कार्ड
पूर्व भाजपा नेता यशपाल बेनाम ने कहा सोशल मीडिया पर उपजे विवाद के बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा के साए में संपन्न हो। कहा मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं। बेटी की शादी को लेकर भविष्य में परिवार, शुभ चिंतकों व वर पक्ष के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा। बोले कि अब हम फिलहाल निर्धारित तिथि पर शादी नहीं करने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button