ऋषिकेश में खाई में गिरा टैंकर, चालक की मौत, यमकेश्वर का एक व्यक्ति घायल
ऋषिकेश। ऋषिकेश में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्र नगर के पास गुरुवार को सुबह एक टैंकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे नरेंद्र नगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अुसार नरेंद्र नगर प्लासडा चौकी से लगभग एक किमी पहले ऋषिकेश की तरफ एक टैंकर रैलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गया। सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला घटनास्थल पर पहुंची। बताया गया कि टैंकर में दो व्यक्ति थे सवार थे, जिसमें एक घायल व्यक्ति को श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है। एक अन्य व्यक्ति जो मृत था, उसे 100 मीटर गहरी खाई से टीम ने सड़क तक पहुंचाया।
मृतक की हुई पहचान, घायल अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मृतक की पहचान भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा (24 वर्ष) (ड्राइवर), पता-जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद, यूपी के रूप में हुई है।
वहीं, घायल सुमित पुत्र सुरेश कुमार, (30 वर्ष) निवासी यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल को नरेंद्र नगर के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। https://sarthakpahal.com/