सड़क पर मिले 2.5 लाख रुपये लौटाए उजैर ने

सड़क पर मिले 2.5 लाख रुपये लौटाए उजैर ने
हरिद्वार। ईमानदारी रिश्तों में विश्वास का निर्माण करती है। कोई भी किसी के मस्तिष्क को नहीं पढ़ सकता, जब तक कि वह यह महसूस नहीं करता कि, वह व्यक्ति ईमानदार है। ईमानदारी अच्छी आदत है, जो सभी को खुशी और शान्तिपूर्ण मस्तिष्क प्रदान करती है। बेईमान लोग किसी भी रिश्ते का विकास नहीं होने देते और बहुत सी समस्याओं का निर्माण करते हैं।
ईमानदारी की मिसाल का इससे बड़ा नमूना और क्या हो सकता है। सड़क पर पड़े मिले ढाई लाख रुपये लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज भेल के छात्र उजैर को रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा व शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने सम्मानित किया। कोतवाली प्रभारी राणा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में ढाई लाख रुपये की रकम उसके मालिक को लौटाकर उजैर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ढाई लाख रुपये की रकम काफी बड़ी होती है। इसके बावजूद उजैर के मन में कोई लालच नहीं आया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विश्नोई ने मुख्यमंत्री से 26 जनवरी को उजैर को सम्मानित करने की मांग की है।