आईपीएल के इतिहास में पहली बार बारिश के कारण रिजर्व डे को खेला जाएगा फाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (29 मई) चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स से है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में गया हो. पिछले 15 सीजन में जो फाइनल मुकाबले खेले गए, वो निर्धारित दिन में ही संपन्न हो गए थे।
पूरा स्टेडियम पीले रंग से भरा पड़ा था
अहमदाबाद में मैच देखने के लिए करीब एक लाख दर्शक पहुंचे। हालांकि, उन्हें निराशा ही हाथ लगी। ज्यादातर फैंस चेन्नई सुपरकिंग्स के 41 वर्षीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखने पहुंचे। अब उन्हें सोमवार को फिर से धोनी को देखने का अवसर मिलेगा। आज पूरे स्टेडियम में पीले रंग की बाढ़ नजर आई थी।
बारिश के कारण टास भी नहीं हुआ
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को बारिश के कारण नहीं हो सका। अब चैंपियन का फैसला सोमवार को रिजर्व डे पर होगा। बारिश देर रात 11 बजे रुकी, उसके बाद अगर मैच होता तो सिर्फ पांच-पांच ओवर ही दोनों को मिलते। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर मैच को आज कराने का फैसला किया।
कल के टिकट आज भी मान्य होंगे
आईपीएल ने ट्विटर पर मैच को लेकर अपडेट दिया। उसने लिखा- आईपीएल के फाइनल को 29 मई शाम 7:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। आज के फिजिकल टिकट कल मान्य होंगे। हम आपसे टिकट को सुरक्षित और अक्षुण्ण रखने का अनुरोध करते हैं। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में फैंस उन्हें खेलते देखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। चाहे मुंबई हो या कोलकता या फिर जयपुर या पंजाब या लखनऊ, हर जगह सीएसके के सपोर्टर्स भारी संख्या में धोनी को चीयर करने पहुंचे। https://sarthakpahal.com/
पहली बार ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमें फाइनल में
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बनना तय हो गया था. अब दोनों टीमों के आज मैदान पर उतरने के साथ ही इस रिकॉर्ड पर मुहर लग जाएगी।