उत्तराखंडक्राइमपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

गंगोत्रीधाम में मुस्लिम के गंगा को ‘अपवित्र’ करने पर हंगामा, बवाल, लिखा माफीनामा

Listen to this article

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम घूमने आए एक व्यक्ति के गंगोत्री घाट के पास भागीरथी (गंगा) नदी को ‘अपवित्र’ करने जैसा कार्य किया गया। उस व्यक्ति को कुल्ला कर गंगा में थूकते हुए कुछ तीर्थपुरोहितों और सांधु-संतों ने देख लिया। फिर क्या था, इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा बरपा। संतों और तीर्थपुरोहितों ने उस व्यक्ति को घेर लिया और पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद महमूद आलम (गंगापुरी रोड पानीपत, हरियाणा) हिंदू परिवार के साथ गंगोत्री धाम घूमने आया है। परिवार धाम में पूजा-अर्चना कर रहा है। https://sarthakpahal.com/

हिंदू परिवार के साथ आया था गंगोत्री धाम
बीती मंगलवार को मोहम्मद महमूद आलम निवासी गंगापुरी रोड पानीपत हरियाणा एक हिंदू परिवार के साथ गंगोत्री धाम आया। गंगोत्री धाम में हिंदू परिवार पूजा-अर्चना करने लगा। इसी दौरान मोहम्मद महमूद ने गंगाजल से कुल्ला कर गंगा में थूक दिया। यह देखकर वहां मौजूद साधु-संत उसके पास पहुंचे और पूछताछ की। व्यक्ति ने भगवा रंग के कपड़े पहने थे। यह पता चलने पर कि व्यक्ति मुस्लिम है, साधु-संत आक्रोशित हो उठे। मौके पर पहुंचे गंगोत्री चौकी प्रभारी उमेश नेगी गंगा को ‘अपवित्र’ करने के आरोप में मुस्लिम व्यक्ति और हिंदू परिवार को चौकी ले गये। इसके साथ महमूद आलम से माफीनामा लिखवाया गया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा देवभूमि में अपकृत्य की घटनाएं बढ़ी हैं। चकराता, पुरोला, डोईवाला, देहरादून में कथित लव जिहाद के मामलों के बाद काफी बवाल देखने को मिला। हिंदू संगठनों के विरोध के कारण पुरोला में तो कई मुस्लिम परिवारों को पलायन तक करना पड़ गया। उधर, श्रीनगर गढ़वाल में भी लव जिहाद की चिंगारी देखने को मिली। जगह-जगह ऐसे मामले सामने आने के बाद अब लोग बाहरी लोगों का समय-समय पर सत्यापन करने की मांग कर रहे हैं।

गंगोत्री मंदिर समिति ने की सख्त कार्रवाई की मांग
उधर, मामले में गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गंगोत्री धाम में मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button