रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में खच्चरों को सिगरेट में भरकर गांजा पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। करोड़ों की आस्था का केंद्रबिंदु केदारनाथ में ये हो क्या रहा है? अब केदारनाथ का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। घोड़े खच्चर वाले किस तरह से इन बेजुबान जानवरों के साथ अमानवीयता व्यवहार कर रहे हैं, वो इस वीडियो में देख सकते हैं। ये सिरफिरे अपने खच्चरों को सिगरेट में भरकर नशा करा रहें हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये गांजा या चरस है।
बेजुबानों पर अत्याचार अमानवीयता
जिस तरह से मुनाफा कमाने के चक्कर में केदारनाथ में घोड़े-खच्चर वाले लगातार अमानवीयता की हदें पार कर रहे हैं। बेजुबान जानवरों से इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है। ऐसे लोग क्षमा के काबिल नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो केदारनाथ पैदल मार्ग का है। कहा जाता है कि जब खच्चर नशे में रहेंगे तो वो थकेंगे नहीं, लेकिन ये उनकी जिंदगी से खिलवाड़ तो है ही, साथ ही उस पर बैठने वाले श्रद्धालुओं की जान से भी खिलवाड़ है। जब घोड़ा खच्चर नशे में रहेगा तो वो कुछ भी कर सकता हैं। 1 दिन में घोड़े खच्चर कई चक्कर लगाते हैं, ऐसे में यह थक भी जाते हैं। https://sarthakpahal.com/
पशु अत्याचार पर सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज
रुद्रप्रयाग केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर संचालित घोड़े-खच्चरों के साथ होने वाली क्रूरता की शिकायतें मिलने पर पुलिस के स्तर से थाना-चौकियों पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से वीडियो की पड़ताल की गयी। इनमें से एक वीडियो केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग के पड़ाव स्थान भीमबली से ऊपर छोटी लिंचोली स्थित थारू कैम्प का होना पाया गया है। सेक्टर अधिकारी द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर घोड़ा संचालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर पशु क्रूरता के सम्बन्ध में अब तक 14 अभियोग पंजीकृत किये हैं।