रुद्रप्रयाग। शराब तस्कर केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर शराब की जमकर तस्करी कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों से पुलिस ने करीबन 110 बोतल शराब बरामद की है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि एक स्थान पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया है। इससे पहले भी पुलिस यात्रा पड़ाव पर शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।
तीन गुने दामों पर बेची जा रही है शराब
यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने के लिए शराब माफिया हर हथकंड़े अपना रहे हैं। तस्कर वाइन शॉप से शराब खरीदकर केदारनाथ यात्रा पड़ावों में तीन गुना दामों पर बेच रहे हैं। इससे तस्करों को मोटा मुनाफा हो रहा है। शराब तस्करी की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। शनिवार को रुद्रप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान हयात सिंह निवासी ग्वेफड़, थाना व जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल शराब बरामद की।
8 पेटी शराब बरामद
दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत के प्रभावी पर्यवेक्षण में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार नेपाली सूजन शाही पुत्र ममवीर शाही, निवासी ग्राम काली माटी, थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल, मिलन शाही पुत्र रन शाही, विमल शाही पुत्र विकास शाही, निवासी ग्राम दुल्लू थाना व जिला दईलेख, नवीन शाही पुत्र महेन्द्र शाही निवासी ग्राम नमले, वार्ड नंबर 5, थाना भैंसीगड, नेपाल के कब्जे से कुल 8 पेटी की बरामदगी की गई। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। https://sarthakpahal.com/
कच्ची शराब की भट्टी नष्ट
इधर, केदारनाथ धाम यात्रा में शराब तस्करी की शिकायतों पर रुद्रप्रयाग पुलिस का धर-पकड़ अभियान जारी है। पुलिस ने देर रात मैखण्डा गांव की छानियों में छापेमारी की। छानी के अन्दर पुलिस को कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री लहन (अलग-अलग डिब्बों में तकरीबन 80 लीटर) व अन्य कच्चे पदार्थ को मौके पर ही नष्ट किया।