उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरसामाजिक

डोईवाला में SBI के ATM को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने उड़ाए 15 लाख रुपये

Listen to this article

देहरादून। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर हर्रावाला के काली मंदिर के पास सोमवार देर रात बदमाशों ने ATM मशीन काटकर वहां से 15 लाख रूपये की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गैस कटर से काटकर निकाले गये रुपये
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः डोईवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हर्रावाला मुख्य मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर उसमें रखे रूपये निकाल लिये गये हैं। सूचना मिलते ही सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, कोतवाल राजेश शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि चोरों के द्वारा बड़ी सफाई से ATM मशीन को काटकर उसमें से रुपपये निकाले गये हैं। https://sarthakpahal.com/

बैक अधिकारियों से पता करने पर पुलिस को पता चला कि एटीएम मशीन में 15 लाख रूपये थे। जिसके बाद डोईवाला कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी और घटना का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि रात्रि करीब दो बजे एक कार एटीएम के पास आकर खडी हुई। जिसमें छह लोग सवार थे तथा तीन कार के बाहर खड़े होकर रैकी कर रहे थे कि कौन आ रहा है कौन जा रहा है तथा तीन लोग एटीएम के अन्दर घुसे थे।

छह लोग आए थे कार में
काफी देर बाद एटीएम में घुसे लोग बाहर आये और सभी कार से फरार हो गये। यह जानकारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण थी। घटना का पता चलते ही डीआईजी, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने डोईवाला कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी देहात व एसओजी नगर को भी बदमाशों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिये। जिसके बाद एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बदमाशों की तलाश में लग गये।

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। यहां यह भी है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द हो रखे हैं कि मुख्य मार्ग पर स्थित एटीएम में घुसकर उसको काटने व उसमें से रुपये निकालकर ले गये और किसी का उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। जबकि हर्रावाला मुख्य मार्ग हाईवे है तथा पूरी रात वहां पर आवाजाही बनी रहती है। इसके बावजूद बदमाशों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया, जो कि पुलिस के लिए भी खुली चुनौती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button