कच्चा बादाम के बाद ‘साइकिल वाले अंकल’, की सुरीली आवाज के दीवाने हुए लोग, video
सार्थकपहल। इन दिनो सोशल मीडिया पर साइकिल वाले अंकल के वीडियो खूब छाये हुए हैं। वे जयपुर में साइकिल पर घूम-घूम कर भगवान के भजन गाते हैं। किसी ने उनका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो वे लाखों लोगों की पसंद बन गये। इसके बाद उनके कई वीडियो की सोशल मीडिया में बाढ़ सी आ गयी। इनकी सुरीली आवाज आप भी सुनिये…
‘कच्चा बादाम’ वाले अंकल के बाद सोशल मीडिया पर एक ओर साइकिल वाले अंकल का वीडियो वायरल हुआ है। उनकी सुरीली आवाज का हर कोई दीवाना हो गया है। मंदिर के बाहर साइकिल पर सवार होकर भजन गुनगुनाते के इनके कई वीडियो वायरल हुए हैं। ‘साइकिल वाले अंकल’ का नाम मुकेश कुमार नायक है और वो जयपुर के रहने वाले हैं। 50 साल के मुकेश पेशे से सिंगर या राजस्थानी भजन गायक नहीं हैं। बल्कि, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसके अलावा खाली समय में लोगों के घरों और बंगलों की साफ-सफाई भी करते हैं। भजन तो वो केवल शौकिया तौर पर गाते हैं।
बचपन से है भजन गाने का शौक
बातचीत के दौरान साइकिल वाले अंकल के नाम से फेमस मुकेश कुमार ने बताया कि, वो बचपन से गाने के शौकीन रहें है और उनकी उम्र का आधा पड़ाव भी भजन गाने में गुजर चुका है। दो वक्त की रोटी और 4 बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी के लिए प्राइवेट नौकरी करते हैं। लेकिन इस बीच भगवान की भक्ति कभी नहीं छोड़ते। वो कहते हैं कि भजन गाकर ही वो भगवान को रिझा सकते हैं।
कई लोग बोलते हैं पागल
उन्होंने बताया कि हालांकि चलते फिरते कई राहगीर उन्हें पागल भी बोलते हैं, लेकिन वो उनकी परवाह नहीं करते। उनका कहना है कि यदि बाबा की भक्ति में लोग उन्हें पागल बोलते हैं तो वो पागल ही सही। मीरा भी भगवान कृष्ण की भक्ति में पागल थीं। भगवान की भक्ति में जो पागल होते हैं वो ही उनके दर्शन कर पाते हैं। https://sarthakpahal.com/