IDPL कॉलोनी खाली कराने पंहुचा प्रशासन भारी विरोध के कारण बैरंग लौटा
ऋषिकेश। लीज खत्म होने के बाद आईडीपीएल के आवास खाली करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। वहां रहने वाले लोगों पर प्रशासन की तरफ से आवास खाली करने को कहा जा रहा है। शनिवार को प्रशासन की टीम फिर से आवास खाली कराने के लिए आईडीपीएल की आवासीय कालोनी पहुंची। इस दौरान प्रशासन की टीम ने एलाउंसमेंट करके लोगों से आवास खाली करने के लिए कहा।
कई घंटे लोगों का विरोध झेलने के बाद बैरंग लौटी प्रशासन की टीम
यह बात सुनकर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोग भड़क गए। उन्होंने प्रशासन की टीम का घेराव करते हुए उनका जमकर विरोध किया। कई घंटे तक प्रशासन की टीम को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। आखिरकार प्रशासन की टीम आवास खाली कराए बगैर ही बैरंग लौट गई। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कई दशक तक उन्होंने अपना जीवन आईडीपीएल की फैक्ट्री को दिया है। अब इस समय में वे बूढ़े हो चुके हैं। इस समय उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है। वे बिजली-पानी के बिल समय से चुका रहे हैं, फिर भी उन्हें जबरदस्ती आवास खाली करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
आज से पुलिस के 100 क्वार्टर होंगे खालीआईडीपीएल की काॅलाेनी में पुलिस को आवंटित 100 क्वार्टरों को प्रशासन रविवार से खाली करवाएगा। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि आईडीपीएल काॅलोनी में 100 कमरे पुलिस को आवंटित हुए थे। रविवार से पुलिस जवान भी कमरा खाली करेंगे। बैंक, आयकर विभाग को आवंटित कमरों को खाली करने के लिए कहा गया है।
आईडीपीएल प्रशासन आवदेन करेगा तो कटेगा बिजली का कनेक्शन
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि यदि आईडीपीएल प्रशासन बिजली का कनेक्शन काटने (पीडी) के लिए आवेदन करता है तो आईडीपीएल फैक्टरी का कनेक्शन काटा जाएगा। आईडीपीएल प्रतिमाह ऊर्जा निगम को करीब 8 लाख रुपये का बिजली के बिल का भुगतान करता है। https://sarthakpahal.com/
आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली कराया जा रहा है। रविवार से पुलिस जवान भी क्वार्टर खाली करेंगे। जल्द ही आवासीय कॉलोनी को पूरी तरह खाली करवाया जाएगा।
सौरभ असवाल, एसडीएम ऋषिकेश