नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध दरगाह और मंदिर को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए बडी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इस दौरान सबसे पहले दरगाह को हटाया गया जो करीब तीन दशक से ज्यादा पुरानी बताई जा रही है। दरगाह हटाने के बाद मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिस जगह यह अवैध निर्माण हटाया जा रहा है उसे वजीराबाद रोड के नाम से भी जाना जाता है।
ड्रोन से भी की गई निगरानी
लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से की इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय बल भी मौजूद है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की गई। इस दौरान पुलिस माइक से भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती रही। कहा जा रहा है कि इस मस्जिद को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे।
मजार के बाद हनुमान मंदिर का नंबर
यह मजार बीच सड़क पर आ गई थी जिसे हटाने के लिए काफी समय से मांग की रही थी। आज सुबह-सुबह यहां भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच जेसीबी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यहां पर pwd का डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है जिसमें ऊपर मेट्रो रूट और नीचे सड़क बन रही है। मजार की वजह से यहां लगातार जाम लग रहा था। इसी के नजदीक हनुमान मंदिर भी है जिसे हटाने की भी तैयारी की जा रही है और लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। https://sarthakpahal.com/
मंडावली में भी हुआ था एक्शन
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को तोड़ा था जिसका लोगों ने जमकर विरोध और नारेबाजी की थी। स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच इसे लेकर झड़प भी हुई थी।