उत्तरप्रदेशदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियो

SDM ज्योति मौर्य केस: पतियों ने 135 पत्नियों को UPPSC की तैयारी छुड़वाकर घर बुलाया? video

Listen to this article

प्रयागराज। UP के बरेली में पदस्थ SDM ज्योति मौर्य पर पति आलोक मौर्य को धोखा देने के आरोप लगने का मामला सुर्खियों में है। दावा किया जा रहा है कि पत्नी की बेवफाई का यह अनोखा मामला सामने आने के बाद पतियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। ट्विटर पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज में पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं करीब 135 शादीशुदा महिलाओं को पढ़ाई बंद करवाकर वापस ससुराल बुला लिया गया है।

135 पत्नियों की पढ़ाई छुड़वाने का दावा


यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य की खबर वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेंट्स की बाढ़-सी आ गई है। रोज कुछ न कुछ नया देखने सुनने को मिल रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि अब कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली पत्नियों को उनके पति घर वापस बुला रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स का दावा है कि कोचिंग संस्थानों के हब यानी प्रयागराज (इलाहाबाद) से करीब 135 शादीशुदा लड़कियों को उनकी पढ़ाई छुड़ाकर वापस बुला लिया है। हालांकि इन दावों की हकीकत कुछ और ही है।

एक पति लिखता है कि, ‘पति को धोखा देकर गैर मर्द के साथ संबंध बनाने से प्रेरित होकर, कोई और मर्द अब अपनी पत्नी को पढ़ाकर अधिकारी नहीं बनाएगा।’

एक दूसरा पति लिखता है कि, ‘प्रयागराज में पीसीएस की तैयारी कर रही 136 पत्नियों को पति ने वापस घर बुला लिया है, बोले हमें नहीं बनना हीरा ठाकुर।’

दरअसल, यूपी के बरेली में चीनी शुगर मिल की महाप्रबंधक (GM) ज्योति मौर्य (पीसीएस अधिकारी) और प्रयागराज में सरकारी सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य (चतुर्थ श्रेणी ) का किस्सा जगजाहिर हो चुका है। आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया और जब वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने दगा दे दिया। आरोप है कि ज्योति के यूपी के पीसीएस अधिकारी मनीष दुबे संग रिश्ते बन चुके हैं।

उधर, आलोक की पत्नी SDM ज्योति मौर्य ने इन सारे आरोपों को दरकिनार किया है। PCS अधिकारी ज्योति ने कहा, ”सारे आरोपों की जांच मेरे ऊपर के अधिकारी कर रहे हैं।” बहरहाल, यूपीपीएससी की तैयारी कर अधिकारी बनने वाली एसडीएम साहिबा और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य का मामला अब मीडिया में सुर्खियां जमकर बटोर रहा है।

कोचिंग संचालक ने नकार दिए दावे
वहीं, यूपीपीसीएस और यूपीएससी की तैयारी कराने वाले कोचिंग के टीचर का कहना है, जो भी ट्विटर या फेसबुक पर चल रहा है, वह सब गलत है। वास्तविक रूप से कोचिंग सेंटर्स से कोई शादीशुदा छात्रा घर वापस नहीं लौटी। सोशल साइट्स पर चल रही बातें बेबुनियाद और झूठी हैं। https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button