देहरादून। देहरादून में सस्ते टमाटर लेने के लिेए लोगों में होड़ लग गयी। 50 और 70 रुपये प्रति किग्रा की दर से 550 लोगों ने टमाटर खरीदे। आमजन के लिए कम दाम पर टमाटर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए काउंटरों से तीन घंटे में 11 कुंतल टमाटर बिक गए। शनिवार को पहले दिन लगे काउंटर का उपमहाप्रबंधक विजय थपलियाल व उनकी टीम ने निरीक्षण किया। रविवार को मंडी में अवकाश का होने के कारण सभी काउंटर बंद रहेंगे।
2 किलो से ज्यादा नहीं खरीद सकते हैं टमाटर
इन काउंटर में अधिक से अधिक दो किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं और काउंटर में आने वाले ग्राहकों के नाम और मोबाइल नंबर भी लिखे जा रहे हैं। जिससे सस्ते टमाटर लेकर फुटकर दुकानदार कालाबाजारी न कर सके। जब तक टमाटर के रेट कम नहीं होते, तब तक मंडियों में सस्ते दाम के काउंटर प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलते रहेंगे।
फुटकर बिक्री के लिए लगाए गये चार काउंटर
शनिवार को पहले दिन लगे काउंटर का उपमहाप्रबंधक विजय थपलियाल व उनकी टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौधरी इलाहीवख्श की दुकान के सामने गंदगी मिलने पर पांच हजार का चालान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई व्यापारी बिक्री के लिए टमाटर न लेने पाए। फरीद एंड कंपनी के काउंटर से कुल आठ कुंतल सबसे अधिक टमाटर बेचा गया है। जबकि सवींद्र कुमार जग्गी और वर्मा एंड संस की दुकान से 50 किग्रा और अवतार फ्रूट कंपनी के काउंटर से दो कुंतल टमाटर बिका। https://sarthakpahal.com/
सभी मंडी समितियां अपने यहां लगा सकते हैं काउंटर
कृषि उत्पादन मंडी समिति कोटद्वार के president सुमन कोटनाला ने बताया कि सभी कोटद्वारवासियों के लिए कोटद्वार में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 50 रपये से लेकर 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री की जायेगी।