उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून-नैनीताल समेत इन 5 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए पांच जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उत्तरकाशी और देहरादून में एक दिन (10 जुलाई), ऊधमसिंह नगर में दो दिन (10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन (10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
दरअसल, उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई से 13 जुलाई तक नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिससे नदी, नाले उफान पर आ सकते हैं। जिसे देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।
बच्चों की छुट्टी, टीचरों को आना होगा स्कूल
डीएम वंदना सिंह ने मौसम विभाग की अलर्ट को देखते हुए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों व कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। डीएम का कहना है कि अगर कोई भी नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। https://sarthakpahal.com/
नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिश
गौर हो कि नैनीताल जिले में बीते कई दिनों से रुक-रुक बरसात जारी है। जिसके चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों की समस्याओं को देखते हुए 3 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं.
आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना
किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।