देश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

उफनाए रपटे में फंसी यात्रियों से भरी हिमाचल रोडवेज की बस, कुछ ने छत से कूदकर बचाई जान

Listen to this article

देहरादून। हिमाचल प्रदेश से देहरादून आ रही रोडवेज की बस रपटे पर पानी के तेज बहाव में फंस गई। बस में सवार 30 यात्री घबराकर छत पर चढ़ गए और कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बहाव से निकाला और फिर बस को ट्रैक्टर से बाहर किया। इस दौरान करीब आधे यात्री बस की छत पर फंसे रहे। रविवार सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नदी-नाले भी उफान पर थे।

ड्राइवर की लापरवाही से चली गयी थी जान
पांवटा साहिब की ओर से आ रही हिमाचल रोडवेज की बस का चालक दुस्साहस करते हुए बस को रपटे में ले गया। अभी आधा रपटा ही पार किया था कि पानी के बहाव ने बस को एक किनारे धकेल दिया। इससे बस वहीं फंस गई।

बस में बैठे यात्रियों में मचा हाहाकार
खौफ का मंजर साफ देखा जा सकता है, जहां नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में एक बस फंस गई और इसमें बैठे यात्रियों में हाहाकार मच गया। एक-एक कर सभी यात्री खिड़कियों के रास्ते बस की छत पर चढ़ गए। महिलाओं और बच्चों को भी दूसरे यात्रियों ने सहारा दिया। बस चालक और परिचालक दोनों बस के अंदर ही थे। इसके साथ ही हरबर्टपुर और सिघनिवाला में पड़ने वाले रपटों के चलते रुट डाइवर्ट कर दिया गया है। https://sarthakpahal.com/

नदी किनारे बसे लोगों को किया जा रहा शिफ्ट
इस बीच, भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया है। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम में बने घाट और मंदिर गंगा में डूब गए हैं। बरसात के चलते नदी किनारे जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी जारी की है। नदी किनारे बसे लोगों को दूसरे स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button