उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन, कपड़ों पर भी लिया गया कड़ा फैसला

Listen to this article

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से तमाम तरह के वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरी केदार मंदिर समिति (BKTC) हरकत में आ गई है। मंदिर समिति ने परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं, जिसमें लिखा है मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना वर्जित है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मंदिर समिति की ओर से धाम में यह बोर्ड भी लगाया गया है कि मंदिर और परिसर में मर्यादित वस्त्र धारण करें।

कई तरह के वीडियो हो चुके हैं वायरल
बता दें कि अक्सर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से कई तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं। एक महिला का गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो के बाद मंदिर परिसर में एक युवती द्बारा ब्वायफ्रेंड को प्रपोज करना और फिर एक युवक की ओर से युवती की मांग भरे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इन वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। लोगों ने इन मामलों में BKTC को कटघरे में खड़ा किया था और साथ ही मंदिर समिति से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

BKTC ने मंदिर परिसर में लगाए बड़े-बड़े बोर्ड


पहले मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी। अब BKTC ने केदारनाथ मंदिर परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं। जिसमें साफ-साथ लिखा है कि मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें। इसके अलावा ये भी बोर्ड लगाए गए हैं कि मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी वर्जित की गयी है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बरहाल, देर से ही सही, लेकिन मंदिर समिति अब जाग गई है। मंदिर के भीतर पहले से ही मोबाइल फोन ले जाने, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध है, लेकिन बावजूद इसके कई लोग मोबाइल अंदर ले जाकर गर्भगृह की फोटो लेते रहे हैं। इसके साथ ही वे वीडियोग्राफी कर रील्स बनाते रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में केदारनाथ गर्भगृह के रील्स भी काफी वायरल हुई हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। अब ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button