‘सीमा मैं तुमसे अब भी प्यार करता हूं, प्लीज लौट आओ’, सऊदी अरब से गुलाम हैदर बोला

नई दिल्ली। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने उनका इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के जरिए गुलाम ने पाकिस्तान और हिंदुस्तान की सरकार से गुहार लगाई है कि सीमा को वापस उनके पास भेज दिया जाए। गुलाम ने इंटरव्यू में अपने प्यार का इजहार भी किया है। बोला कि वो सीमा से अब भी उतना ही प्यार करते हैं। पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ लोग सचिन-सीमा का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई लोग हैं, जो सीमा के पति गुलाम हैदर का समर्थन कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के एक रिपोर्टर मोहसिन ने सीमा के पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) का इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने सीमा से वापस लौट आने की गुहार लगाई।
तुम चाहो तो मेरे साथ सऊदी अरब आ सकती हो
गुलाम ने कहा कि वो सीमा से अभी भी बहुत प्यार करते हैं। वो चाहते हैं कि सीमा बच्चों को लेकर उनके वापस लौट आए। अगर सीमा को लगता है कि वह पाकिस्तान में महफूज़ नहीं हैं तो वह उन्हें अपने साथ सऊदी अरब ले जाएंगे। बच्चों को और सीमा को अपने साथ रखेंगे और सऊदी में ही सेटल भी हो जाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीमा के बच्चे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिखे। इस वीडियो पर गुलाम ने कहा कि उनके बच्चे तो बहुत छोटे हैं, उन्हें अगर आप उन्हें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने के लिए कहोगे तो वो वही कहेंगे। अगर आप उन्हें ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहने को बोलोगे तो वो यही बोलेंगे।
गुलाम ने बच्चों की दुहाई देते हुए सीमा से वीडियो के जरिए अपील करते हुए कहा, ‘सीमा लड़ाई तो हर पति-पत्नी में होती है, लेकिन इस वजह से हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। तुम अच्छे से जानती हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं। तुम्हें अगर वहां कुछ हो जाता है तो जरा सोचो, हमारे बच्चों का क्या होगा? कौन उनकी जिम्मेदारी लेगा? इसलिए बच्चों की खातिर ही वापस लौट आओ।’
80-90 हजार रुपये सीमा को भेजता था गुलाम हैदर
इसके अलावा गुलाम ने कहा कि उन्होंने सीमा के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ा। सीमा के बोलने पर ही वो सऊदी गए ताकि ज्यादा पैसा कमा सकें और उससे वह परिवार को सुखी जीवन दे सकें। गुलाम ने बताया कि शुरुआत में वो सीमा को 40-50 हजार रुपये हर महीना भेजते थे। इसके बाद वो उन्हें 80-90 हजार रुपये भेजने लगे, ताकि बच्चों को अच्छी तालीम दी जा सके।
घर के लिए भी गुलाम ने 17 लाख रुपये सीमा को दिए थे। उनके पास इतने रुपये नहीं थे, लेकिन सीमा अपना घर खरीदना चाहती थीं। इसलिए गुलाम ने उधार लेकर सीमा को पैसे भिजवाए। गुलाम ने कहा, ‘जो होना था वो हो गया। बस तुम वापस लौट आओ सीमा। मैं तुम्हें अब भी उतना ही प्यार करता हूं और करता रहूंगा। मुझे बच्चों की और तुम्हारी बहुत याद आती है। कोई भी तुम्हें कुछ नहीं कहेगा। मैं तुम्हें अपने पास रखूंगा। हम फिर से जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे।’ https://sarthakpahal.com/