
यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लाक के नीलकंठ मार्ग पर गरुड़चट्टी में खुले शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गरुड़चट्टी के शराब के ठेके को यहां से हटाया जाए, क्योंकि यह क्षेत्र नीलकंठ महादेव के अंतर्गत आता है। उन्होंने मांग की यदि शराब के ठेके को जल्द न हटाया गया तो आंदोलन उग्र किया जायेगा।
गरुड़चट्टी नीलकंठ शिवधाम मेला क्षेत्र में आता है, जो कि राजाजी पार्क से सटे होने के कारण यहां पर हाथियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। इस क्षेत्र में लगभग चार-पांच लोगों को अब तक हाथी द्वारा मारे जाने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आशीष चौहान से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि गरुड़चट्टी क्षेत्र कुंभ मेला व विश्व प्रसिद्ध शिवधाम नीलकंठ के अंतर्गत आता है, जिस कारण ये अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। उनका कहना था कि जनता के विरोध के बावजूद भी शराब का ठेका संचालित हो रहा है, जो कि अनुचित है। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि यदि प्रशासन द्वारा शराब के ठेके को हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो जनता के साथ मिलकर आंदोलन के साथ जबर्दस्ती शराब के ठेके को बंद करा दिया जायेगा। उनका कहना कि ये हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसलिए जनहित में इस शराब ठेके को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना जरूरी है।
जिलाधिकारी ने 4 दिन का मांगा समय
जिलाधिकारी आशीष चौहान ने इस संबंध में एक जांच कमेटी गठित कर चार दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, जिसके आधार पर प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर कमल रावत, प्रदीप रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि कई गणनान्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/