Uncategorizedउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

पौड़ी जिले में सितंबर के पहले हफ्ते में होने जा रही है अग्निवीर की भर्ती, तैयारियां तेज

Listen to this article

पौड़ी। जिले में एकबार फिर से अग्निवीर सेना भर्ती होने जा रही है। यह दूसरा मौका है जब अग्निवीर के माध्यम से सेना में जाकर देश की सेवा करने वाले युवाओं को मौका दिया जाएगा। जिला प्रशासन पौड़ी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। भर्ती से पूर्व मैदान समेत अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जाएगा। तैयारियों को लेकर डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते में प्लान उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व की भांति इस बार युवाओं को अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। इस बार भी इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है। यह भर्ती आगामी सितंबर प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने इस भर्ती को लेकर सभी एसडीएम समेत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ कहा कि भर्ती से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करें। किसी भी भर्ती कोर कसर को कतई छोड़ा न जाए। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम सेना के अफसरों के साथ भी बैठकें कर जरूरी तैयारियां करें।

ये विभाग करेंगे व्यवस्थाएं
सितंबर माह में होने जा रही भर्ती में पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, लोनिवि, पेजयल, विद्युत, नगर निगम कोटद्वार व सेवायोजन विभागों को जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इन विभागों को भर्ती प्लान तैयार कर 7 दिनों के भीतर डीएम को सौंपनी होगी। https://sarthakpahal.com/

नौकरी का झांसा दिलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर
युवाओें को अग्निवीर भर्ती के नाम नौकरी दिलाने वाले गिरोह पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। युवाओं को भर्ती के नाम ठगी करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। साथ ही युवाओं को इस बार आने जाने के लिए वाहनों की दिक्कत भी नहीं झेलनी पड़ेगी। परिवहन विभाग द्वारा भर्ती के लिए पर्याप्त वाहन मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button