हल्द्वानी। नैनीताल के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र अंकित चौहान की हत्या की गहरी साजिश का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस खुलासे ने ना केवल अंकित के हत्यारों की हत्या करने की गहरी साजिश रचने की सीमा को उजाकर किया है, बल्कि नैनीताल पुलिस को हत्या के पीछे के गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का एक नया टास्क दे दिया है।
दरअसल, अंकित चौहान की हत्या उसी की प्रेमिका माही उर्फ डॉली आर्या ने साजिश के तहत की थी। इसके लिए उसने बकायदा एक सपेरे को हायर किया और फिर कोबरा से डंसवाकर अंकित की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में माही का साथ उसके नए प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा देवी और नौकरानी के पति राम अवतार ने दिया। हत्या के चारों आरोपी फरार हो चुके हैं। जानकारी है कि चारों नेपाल भागे हैं।
दीप से पहले अंकित और माही रिलेशनशिप में थे
गौरतलब है कि रामबाग कॉलोनी रामपुर रोड निवासी 30 वर्षीय अंकित चौहान की 15 जुलाई को तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास अपनी ही कार की पिछली सीट पर लाश मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने की बात सामने आई थी तो मौत की गुत्थी उलझ गई।
सीडीआर से खुली साजिश की परतें
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया, इसके बाद जांच में अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल और पुलिस टीमों की एकत्र की गयी सूचनाओं के आधार पर ये सामने आया कि मृतक अंकित का किसी महिला के साथ संबंध था और वो महिला अपने एक साथी के साथ मिलकर अंकित को काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। इस तरह बरेली रोड स्थित गोरापड़ाव की रहने वाली माही उर्फ डॉली आर्या शक के घेरे में आई।
सपेरे रमेश नाथ का खुलासा
आरोपी रमेश नाथ ने पुलिस को बताया कि वो हल्द्वानी में घर-घर जाकर मांगने, खाने और सांप पकड़ने का काम करता है। लगभग 7-8 महीने पहले हल्द्वानी के एक व्यक्ति ने उसे माही से मिलवाया था। ये कहा गया था कि लड़की पर कालसर्प योग है इसलिए पूजा के लिए एक नाग पकड़कर लाना है। इसके कुछ समय बाद रमेश का माही के घर आना जाना हो गया। रमेश नाथ ने बताया कि माही के घर पर अक्सर अंकित चौहान, दीप कांडपाल, उसकी नौकरानी व नौकरानी का पति रामऔतार आते रहते थे। लगभग 20-25 दिन पहले माही और दीप कांडपाल ने रमेश से कहा कि अंकित चौहान ने माही को परेशान कर दिया है। वो कभी भी माही के घर पर आ जाता है और शराब पीकर मारपीट करता है।
टैक्सी लेकर भागे आरोपी
रमेश ने पुलिस को बताया कि माही ने पहले से ही दिल्ली से टैक्सी कार मंगा रखी थी, जिससे सभी लोग हल्द्वानी से भाग गए। भागते समय रास्ते में जंगल में रमेश ने सांप को छोड़ दिया। माही ने रास्ते में रमेश को हत्या में सहयोग करने के लिए दस हजार रुपये दिये। बरेली में सपेरे रमेश के उसके घर छोड़ा और फिर चारों नेपाल भाग गए। रमेश अपने गांव जाकर हल्द्वानी आया ही था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक, पुलिस ने सपेरे रमेश को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल और 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। https://sarthakpahal.com/
पुराने दोस्त की दोबारा नजदीकियों से परेशान थी माही
बताया जा रहा है कि अंकित चौहान काफी समय से माही के संपर्क में था। अंकित जो कि माही का एक्स बॉयफ्रेंड था, फिर से उसके जीवन में हस्तक्षेप कर रहा था और यही बात माही को नागवार गुजर रही थी। जानकारी के मुताबिक, हत्या से करीब 10 दिन पहले माही ने अंकित के घर पहुंचकर जमकर हंगामा भी किया था। इसके बाद से ही माही, अंकित की हत्या करने की साजिश रच रही थी। हत्या के बाकी चार आरोपी फिलहाल भारतीय सीमा से बाहर हैं। ऐसे में पुलिस के लिए उनकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।